Saturday, August 10, 2024

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏

❤👲❤

“रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान करे, आपकी हर मनोकामना पूरी हो।”


भाई-बहन का प्यार अटूट है, यह त्यौहार इसका प्रमाण है। रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं! तेरी राखी की लकीर मेरे दिल में हमेशा रहेगी।”


तेरी राखी की मजबूती मेरे जीवन की ढाल है। रक्षाबंधन की शुभकामनाएं प्यारी बहना! तू मेरे जीवन का सबसे अनमोल उपहार है।”



“हे बहना, तू मेरे जीवन की ज्योति है। रक्षाबंधन की शुभकामनाएं! तेरी राखी की किरणें मेरे जीवन को प्रकाशित करती हैं।”


प्यारे भाई/बहन, तू मेरा रक्षक, मेरा विश्वास, मेरा अभिमान। रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!


हर मुश्किल में साथ देने वाला तू ही मेरा सच्चा साथी है। रक्षाबंधन पर तूझे ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं!


Watch this video ❤👲❤


तेरी राखी की डोर है मेरे प्यार का प्रतीक, यह रिश्ता है अटूट और अनमोल। रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!


तेरी हर खुशी में मेरी खुशी, तेरा हर गम मेरा गम। रक्षाबंधन पर तुझे जीवनभर की खुशियां मिले, यही दुआ है!


भाई/बहन का प्यार है अनमोल, यह त्योहार है प्यार का, रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!


तू मेरी प्रेरणा है, मेरी शक्ति है। रक्षाबंधन पर तुझे ढेर सारी सफलताएं और खुशियां मिले, यही दुआ है


हर कदम पर साथ देने के लिए धन्यवाद। रक्षाबंधन पर तुझे हार्दिक शुभकामनाएं!


राखी का त्योहार है

हर तरफ खुशियों की बौछार है,

बंधा एक धागे में

भाई बहन का अटूट प्यार है।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं


भाई बहन के प्यार का बंधन

है इस दुनिया में वरदान,

इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता

चाहे ढूंढ लो सारा जहान।

हैप्पी रक्षाबंधन!


बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता

वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं

पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!


कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,

भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,

बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं


Share on Whatsapp

Share on Whatsapp


“रक्षाबंधन के पावन अवसर पर, भगवान से प्रार्थना है कि तुझे सदैव सुरक्षा और सुख प्रदान करे


 Why rakshabandhan celebrate?


रक्षा बंधन, या राखी, भाई-बहनों के बीच अटूट प्यार को दर्शाने के लिए मनाया जाता है। यह त्यौहार प्रतिवर्ष श्रावण मास (सावन माह) की पूर्णिमा तिथि (पूर्णिमा दिवस) पर पड़ता है। इस दिन बहनें पूजा-अर्चना करके भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधती हैं और उनके स्वास्थ्य व जीवन में सफल होने की कामना करती हैं। वहीं भाई अपनी बहनों की रक्षा करने, उन्हें प्यार करने और बिपरीत स्थिति में उनकी मदद करने के लिए हमेशा तैयारी रहने की वचन देते हैं।


क्या है रक्षा बंधन का इतिहास ?

रक्षा बंधन हिंदुओं के लिए एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस त्यौहार से जुड़ी किंवदंतियों में से एक महाकाव्य महाभारत से उत्पन्न होती है। पौराणिक कथाओं के मुताबिक भगवान कृष्ण की उंगली सुदर्शन चक्र से गलती से कट गई थी। यह देखकर द्रौपदी ने खून रोकने के लिए अपनी साड़ी से कपड़े का एक टुकड़ा फाड़कर चोट पर बांध दिया। भगवान कृष्ण उनके हाव-भाव से बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने हमेशा उनकी रक्षा करने का वादा किया। उन्होंने यह वादा तब पूरा किया जब द्रौपदी को हस्तिनापुर के शाही दरबार में सार्वजनिक अपमान का सामना करना पड़ा।


रक्षा बंधन का महत्वरक्षा बंधन का त्यौहार भाई-बहन के प्यार व भाइयों द्वारा बहनों की रक्षा के प्रतीक के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन बहनें, भाइयों को राखी बांधती हैं और उन्हें मिठाइयां खिलाती हैं। वहीं, भाई इस दिन बहनों की रक्षा का बचन देते हैं।

No comments:

Post a Comment